रायपुर वॉच

नवनियुक्त IG रतनलाल डांगी ने संभाला पदभार, अवैध कारोबार, सट्टा व नशे के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

Share this
रायपुर : राजधानी के नये आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) ने आज पदभार ग्रहण किया। बता दे गृह विभाग मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय ने 2 दिन पूर्व 27 जुलाई को एक आदेश जारी कर 6 महानिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने पदभार लेते ही शहर में होने वाले अवैध सट्टा कारोबार, मादक पदार्थों के कारोबारियों पर विधिवत कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने आज मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार गृह विभाग में एक प्रयोग के तौर पर एक रेंज में दो महानिरीक्षकों की पदस्थापना का प्रयोग किया गया है। रतनलाल डांगी दूसरे महानिदेशक होंगे इनकी पदस्थापना आईजी के रूप में राजधानी में हुई है। डांगी रायपुर से पहले बिलासपुर और सरगुजा जैसे संभागों में भी आईजी का कमान संभाल चुके हैं।
रायपुर सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम पहुचने के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित तमाम अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ के साथ आईजी डांगी का स्वागत किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए आईजी ने कहा कि आगामी 2 चुनाव उनके लिए महत्वपूर्ण है। वही मुख्यमंत्री के द्वारा कुछ दिन पूर्व प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और महानिरीक्षकों की बैठक में पूरे प्रदेश में होने वाले समस्त अवैध कारोबार, मादक पदार्थों के कारोबारियों एवं ऑनलाइन सट्टा संचालकों पर विधिवत कार्रवाई आदेश को तत्काल निभाने की बात कही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *