देश दुनिया वॉच

स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी…लोगों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला…!!

Share this

दंतेवाड़ा. नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. लोगों ने आरोपी की सरेराह पिटाई कर पुलिस के हवाले किया. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कतियारास का है.

आरोपी तरूण सूर्यवंशी बारसूर के ठोटा पारा का रहने वाला है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और छेडख़ानी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को वह स्कूल जा रही थी. इस दौरान आरोपी तरूण ने बीच सड़क पर हाथ पकड़ लिया. उससे हाथ छुड़ाने का प्रयास किया तो उसने कहा पहले बताओ मुझसे प्यार करती है कि नहीं, किसी तरह उससे हाथ छुड़ाकर भागी. पीड़िता ने इस बात को अपनी दादी को बताई.

देर शाम आरोपी एक बार फिर कतियाररास पहुंचा. पीड़िता के घर के सामने शराब के नशे में गाली गालौज करने लगा. शोर-शराबा और गाली- गालौज सुन मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए. लोगों को जब यह पता चला कि उसने छेड़खानी की है, इससे नाराज लोगों ने उसे पकड़ा और बुरी तरह से पीटा. इतना ही नहीं उसके कपड़े तक फाड़ दिए.

पीड़िता की दादी का कहना है कि ऐसे लोगों को तो पूरे शहर में निर्वस्त्र घुमाना चाहिए. मोहल्ले वाले युवक को पीटते हुए थाने ले जाने लगे. मोहल्ले में हो रही मारपीट की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पीड़िता की दादी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *