बलरामपुर जिला मुख्यालय में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया मोहर्म का त्योहार।
जिला मुख्यालय बलरामपुर में पैगम्बर मुहम्मद के नाती हज़रत इमाम हुसैन की जय-जयकार के बीच, सीना ठोककर हज़रत इमाम हुसैन को याद करते हुए मुहर्रम का जुलूस निकाला गया।
बलरामपुर/ आफताब आलम– बलरामपुर जिला मुख्यालय में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया मोहर्म का त्योहार, हजरत इमाम हसन हुसैन के सहादत को याद कर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का त्यौहार बलरामपुर जिला मुख्यालय के मुसलमानों ने मनाया।
इस अवसर पर जामा मस्जिद मिशन रोड से ताजिया लेकर जुलूस निकला,जो पुराना करैक्टर चौक होते हुए चांदो चौक पर बड़कीमहरी के ताजिया से मिलान किया गया, वही शाम को जुलूस निकाल कर ग्राम अधौरा स्थित कर्बला में (पहला) विसर्जन किया गया।
आपको बता दे की इस्लाम धर्म के लिए मुहर्रम का खास महत्व है। इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मुहर्रम के महीने से होती है। इसे हिजरी भी कहा जाता है। मुहर्रम मानने के पीछे धार्मिक मान्यता है कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम का पर्व मुहर्रम मनाया जाता है।
मुहर्रम के 10वें दिन मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग ताज़िया निकालते हैं. इसे हजरत इमाम हुसैन के मकबरे का प्रतीक माना जाता है और इस जुलूस में लोग शोक व्यक्त करते हैं. इस जुलूस में लोग अपनी छाती पीटकर इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं।
जिला मुख्यालय बलरामपुर में पैगम्बर मुहम्मद के नाती हज़रत इमाम हुसैन की जय-जयकार के बीच, सीना ठोककर हज़रत इमाम हुसैन को याद करते हुए मुहर्रम का जुलूस निकाला गया।
मुहर्रम त्योहार के अवसर पर फैजुल इस्लाम अंजुमन कमेटी के सदर सादिक सिद्दीकी उर्फ पलटन के द्वारा चांदनी चौक पर पंडाल लगाकर पानी शरबत का भी इंतजाम किया गया था।
इस अवसर पर जामा मस्जिद के इमाम हाफिज हसीबुल्लाह मिस्बाही,मौलाना जुबैर कादरी,सदर सादिक सिद्दीकी उर्फ पलटन,सिक्रेटरी कमाल मिस्बाही,सलीम अंसारी उर्फ गोरका,अख्तर अंसारी,अनवर खान,पुर्व सदर जफर अहमद उर्फ राजन,अबू मोहम्मद, हसनाथ हुसैन,सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे वही नगर के सभी धर्म समुदाय के लोग मोहर्रम पर पर निकले जुलूस और ताजिया का मुआयना करते नजर आए इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था चौक चौराहों पर लगाई गई थी।