संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा ने महिला कर्मचारी को कक्ष में बुलाकर धमकाया, अधिकारी की फटकार से आहत कर्मचारी ने पंडरी थाने में दर्ज कराई f.i.r.
रायपुर 29 जुलाई राजधानी के कृत्रिम गर्भाधान केंद्र में कार्यरत एक महिला कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है इसमें केंद्र के संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा पर आरोप लगा है कि उनके द्वारा महिला कर्मचारी को कक्ष में बुलाकर अभद्रता की गई और गाली गलौज की गई महिला की शिकायत पर पंडरी पंडरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ की गई है बताया जाता है कि उक्त संयुक्त संचालक पर पहले भी महिला कर्मचारियों ने प्रताड़ित किए जाने किए शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी इस घटना में भी पीड़ित महिला कर्मचारी ने पशु चिकित्सा विभाग में संचालक डॉ चंदन संजय त्रिपाठी के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हो आवेदन पेश किया है जिसमें संज्ञान में लेने की जानकारी मिली है।
बता दे की कृत्रिम गर्भाधान केंद्र रायपुर के उप केंद्र तेलीबांधा में ए वी एफ ओ के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी यशिका देवांगन ने 26 जुलाई 2023 को मोवा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है इस प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त संचालक डॉ शंकरलाल ने 25 जुलाई 2023 को संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कंट्री में बुलाया और वहां पर मौजूद दो अन्य अधिकारी डॉ सुमित गर्ग एवं डॉ अजय अग्रवाल और मरियम सोनी की उपस्थिति में अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया और गाली गलौज की महिला का आरोप है कि अधिकारी ने नौकरी से निकाले जाने तक की धमकी दी और कहा कि तुम्हारा कैरियर बर्बाद कर दिया जाएगा अधिकारी की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई महिला कर्मचारी काफी आहत हुई और घर पहुंच कर परिजनों से जानकारी दी तत्पश्चात आपस में चर्चा के उपरांत महिला कर्मचारी योशिका देवांगन ने मौत थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें पुलिस ने महिला की शिकायत पर गाली गलौज और धमकी देने का आरोप दर्ज कर जांच शुरू की है जबकि संयुक्त संचालक डॉ शंकर लाल का इस घटना पर दी गई प्रतिक्रिया पर कहना है कि उनके द्वारा महिला कर्मचारी के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है यह सारी बातें गलत है और महिला किसी अन्य घटना से प्रभावित होकर गलत आरोप लगा रही है जबकि महिला का कहना है कि घटना के कुछ दिन पहले उनके उपेंद्र में एक व्यक्ति गिरीश अवस्थी अपनी दो गायों का कृत्रिम गर्भाधान कराने के लिए पहुंचा था जिसमें लापरवाही होने की शिकायत की गई थी महिला का कहना है कि संभवत इसी व्यक्ति के किसी प्रकार के दबाव मैं आकर संयुक्त संचालक महिला कर्मचारी को प्रताड़ित कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं महिला कर्मचारी ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है और पशु चिकित्सक विभाग में संचालक डॉ चंदन संजय त्रिपाठी के समक्ष शिकायत पेश कर न्याय की अपील की है फिलहाल दोनों स्थानों पर जांच की प्रक्रिया चल रही है परंतु यह सत्य है कि महिला काफी आहत है और अधिकारी घटना से इंकार कर रहा है