मौसमी बीमारियों और संक्रमण से बचाव हेतु बच्चों को दी गई जानकारी
— सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए एक जन जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बच्चो मे जन जागरूकता हेतु एवं इसके फैलने से रोकने एवं सावधानी हेतु शाला प्राचार्य अजीत कुजुर के निर्देशन मे सेमिनार का आयोजन किया गया। सिरगिट्टी क्षेत्र मे आई फ्लू के बढ़ते केस को देखते हुए छात्र छात्राओ को बचाव हेतु जानकारी दी गई।
आई फ्लू की जानकारी और बचाव हेतु विशेष तौर पार सिरगिट्टी स्वास्थ केंद्र से स्वास्थ प्रभारी अलका नेताम उपस्थित रहीं ।उन्होंने जागरूकता हेतु कुछ टिप देते हुए लोगों को सावधानी रखने की बात कही ,और उन्होंने बच्चो से कहा हमे ख़ुद सुरक्षित रहना है। आस पड़ोस और परिवार जनो को सुरक्षित रखना है। ऐसी जानकारी मिलने पर और लक्षण होने पर तत्काल स्वास्थ केंद्र मे आकर ड्रॉप और दवाई लेन की सलाह दी।उनके सहयोगी के रूप में हनी गुप्ता और शिवम् अवस्थी भी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चो को आई फ्लू से बचाव और सावधानी से बच्चो को परिचित कराना था ।इस कार्यक्रम मे शाला परिवार से प्राचार्य अजीत कुजुर जी, श्री आनंद सोमावार जी, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती कल्पना टेगर, विकास कायरवार , श्रीमती मोनिका बोम्बर्डे, अतिथि शिक्षिका कुजुर , अतिथि शिक्षक कोरी जी एवं प्रथम पाली के समस्त तीन सौ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।