सीपत

अनियंत्रित होकर पलटी राखड़ से भरी ट्रेलर बाइक सवार पति पत्नी गिरे पुल के नीचे हुए घायल

Share this

अनियंत्रित होकर पलटी राखड़ से भरी ट्रेलर बाइक सवार पति पत्नी गिरे पुल के नीचे हुए घायल

घायल पति पत्नी की उपचार के लिए तुरंत सिम्स भेजा गया

जिम्मेदार अधिकारी पुल को व्यवस्थित करने नही दे रहे है ध्यान,

सीपत/सतीश यादव — सीपत एनटीपीसी से राखड़ लेकर जा रही ट्रेलर ने हिंडाडीह पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बलौदा की ओर से बाइक में सवार होकर आ रहे पति पत्नी उसके चपेट में आने से पुल के नीचे गिरकर घायल हो गए। जिसे डायल 112 की मदद से उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीपत टीआई नरेश चौहान से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे सीपत एनटीपीसी से राखड़ लेकर बलौदा की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 1469 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए हिंडाडीह खांडा के बीच पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बलौदा की ओर से आ रहे महिला पुरुष उसकी चपेट में आते ही ट्रेलर की राखड़ के साथ झेलते हुए हिंडाडीह पुल के नीचे गिरकर राखड़ में दब गए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में बड़ी मुश्किल से राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों ने राखड़ से लदे महिला पुरुष को निकाला व तत्काल डायल 112 की मदद से सिम्स हॉस्पिटल भेजा। जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि हिंडाडीह पुल मोड़ हादसों का पुल बन गया है वहां का मोड़ अंधा मोड़ है। जहां पर हर दो चार दिनों में हादसे की घटना आमबात हो गई है। लगातार हादसे के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी पुल को व्यवस्थित करने ध्यान नही दे रहे। पुल ही ऐसा बना दिया गया है कि दोनों ओर के राहगीर एक दूसरे को देख नही पाते। जिससे हमेशा घटनाएं होती रहती है। कई बार बड़ा हादसे के बाद भी शासन प्रशासन आंख मूंदकर बैठी हुई है और किसी भी प्रकार का ध्यान नही दिया जा रहा। यदि पुल व्यवस्थित तरीके से बन जाए। जिससे दूर से ही दोनों ओर से आने जाने वाले राहगीर एक दूसरे को दिख सके। संजय पिता मोहनलाल , युवराज़ देव पिता पीतांबर देव , विक्की , सुमित , करण , हरीश बंजारे पिता संतोष , पवन पिता मनकराम सहित स्थानीय लोगों ने घटना के बाद समय रहते तत्काल पुल के नीचे जाकर राखड़ को हाथों से हटाकर महिला पुरुष की जान बचाकर इंसानियत का परिचय दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *