प्रांतीय वॉच

ACCIDENT BREAKING: बुलढाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लग्जरी बसों में आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, 25 यात्री घायल

Share this

 महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है । बताया जा रहा है कि  2 लग्जरी बसों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और करीब 25 यात्री घायल हैं।घटना शनिवार रात करीब 2.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर मलकापुर कस्बे के पास एक फ्लाइओवर(flyover ) पर हुई। घायलों में 4 से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पुलिस अधिकारी(police officer ) ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि एक बस अमरनाथ यात्रा से लौटकर हिंगोली जा रही थी। दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी।नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान वह सामने से आ रही बस से टकरा गई।स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *