पाली

युवा कांग्रेस एनएसयूआई ज़िला कोरबा ने किया श्रम आयोग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल का किया ज़ोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत.साथ ही साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन*

Share this

*युवा कांग्रेस एनएसयूआई ज़िला कोरबा ने किया श्रम आयोग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल का किया ज़ोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत.साथ ही साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन*

बिलासपुर/पाली (वॉच ब्यूरो )युवा कांग्रेस एव एनएसयूआई कोरबा द्वारा महासचिव मधुसूदन दास एव ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में पाली में आयोजित श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पधारे श्रम आयोग के अध्यक्ष श्री सन्नी अग्रवाल जी (कैबिनेट मंत्री दर्जा )का आतिशबाजी के साथ शानदार स्वागत किया गया एव साथीयो के साथ जन्मदिन का केक कटवाकर जन्मदिन भी मनाया गया….!!


इस अवसर पर प्रमुखरूप से युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्षदीपेश यादव,आरटीआई कांग्रेस महासचिव गौरव श्रीवास्तव,एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष रितिक वर्मा,मनीष कँवर,अमर पटेल,कृष्णा दास,आयुष जायसवाल,सोम सोनी,आदर्श शुक्ला,रोशन सोनी,उदय पटेल,लाल प्रजापति,अभिषेक प्रजापति,दुर्गेश जेठवा पीयूष,और अनेक युवा कांग्रेसी एव एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *