प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : मालगाड़ी के 12 बोगियां बेपटरी, हावड़ा-मुंबई रूट प्रभावित, ये ट्रेनें हुईं रद्द, इन पर भी असर

Share this

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के अकलतरा में गुरुवार को मालगाड़ी डिरेल हो गई है। ट्रेन की करीब दर्जन भर बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि इंजन बोगियों को छोड़कर करीब डेढ़ किमी आगे निकल गया। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड से गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है।

ये गाड़ियां रहेगी रद्द 

सीएसएमटी – हावड़ा मेल वाया रायपुर- लखोली- टिटलागढ़- संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर हावड़ा जाएगी।
एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर- लखोली -टिटलागढ़- संबलपुर – झारसुगुड़ा के रास्ते शालीमार जाएगी।
निजामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर- रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
रायगढ़ – निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा रायगढ़ – बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 
दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले रवाना होने वाली गाड़ियां झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी. जिसे रायगढ़-बिलासपुर के बीच रद्द कर दिया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां एलटीटी- पुरी एक्सप्रेस वाया रायपुर- लखोली- टिटलागढ़- संबलपुर होकर पुरी जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *