रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और जिला अध्यक्षों को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। ये आदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी ने जारी किया है।
जारी आदेश में 15 उपाध्यक्ष, 40 महासचिव, 78 सचिव और 25 जिला अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। इसमें गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बिलासपुर जैसे कई जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। हालांकि अभी बस्तर संभाग और दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, मोहला मानपुर, रायपुर, मुंगेली जिलों में अध्यक्षों की नियुक्त नहीं हुई है। देखिए सूची…