मस्तूरी -बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों के बहू प्रतीक्षित माँग पर सभापति राहुल सोनवानी के हाथो खूँटाघाट से छोड़ा गया पानी
– करीब सवा दो सौ गांव की किसानों को मिलेगी राहत
सीपत (सतीश यादव) — बीते कुछ दिनों से बारिश की बेरुखी के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है, अगर कुछ दिन यही हालात रहे तो फसल के भारी नुकसान होने का भय सता रहा है, तो इस विकट हालात को देखते हुए रतनपुर के खुटाघाट बांध से ज़िले के सभापति राहुल सोनवानी के हाथो अच्छी फसल के लिए पूजा पाठ कर नहर में आज पानी छोड़ा गया।
बीते दिनों से बारिश की दगाबाजी को देखते हुए क्षेत्र के किसानो की मांग पर खुटाघाट नहर से आज पानी छोड़ा गया, बता दें रतनपुर के खूंटाघाट बांध में वर्तमान में बांध की जलभराव लगभग 79 प्रतिशत है जिससे बिलासपुर जिले के सीपत मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों के सवा दो सौ से सवा दो सौ से अधिक गांव की किसानों को सिचाई के लिए पानी मिलता है,
तो किसानों की मांग को देखते हुए पर आज बिलासपुर जिला पंचायत के सभापति राहुल सोनवानी एवं क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य गोदावरी कमल सेन की उपस्थिति में आज सुबह 11 बजे किसानों की फसल के सिचाई के लिये 100 क्यूसेक पानी बांध से नहर के माध्यम से छोड़ा गया , जिससे क्षेत्र के किसानो को सिचाई के लिए पानी मिल गया इस अवसर पर विनय शुक्ला ,इंजी कमल गुप्ता , देशभक्त धृतलहरे , संजय यादव अंकित यादव शुभम टंडन सहित क्षेत्र के सरपंच एवम् किसान उपस्थित रहे