सीपत

सरपंच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनैतिक कृत्य कर पेंशन व मूलभूत राशि मे गड़बड़ी

Share this

सरपंच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनैतिक कृत्य कर पेंशन व मूलभूत राशि मे गड़बड़ी

:— ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

:— ग्राम पंचायत नरगोड़ा का मामला

सीपत (सतीश यादव ):— मस्तूरी विकासखंड सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरगोड़ा के वर्तमान सरपंच श्रीमती फूलबाई प्रजा खरे को हटाने पूरे 20 वार्ड के पंच लामबंद होकर मोर्चा खोल दिया है और सोमवार को मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा से मुलाकात अविश्वास प्रस्ताव का सौंपा है। एसडीएम को दिए आवेदन में पंचों ने आरोप लगाया है कि सरपंच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनैतिक कृत्य कर पेंशन व मूलभूत राशि मे गड़बड़ी किया है। वही शासकीय भूमि पर बेजाकब्जा किया गया है।नरगोड़ा में पचरी निर्माण कार्य स्वीकृत कराकर निर्माण अभी तक नही कराया गया है। शासन से सभी राशि का आहरण कर गबन कर लिया गया है। आवसपास नाली निर्माण कार्य मे भी भारी अनियमितता बरती गई है। पंचों ने सरपंच के खिलाफ लाखों रुपए की राशि गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख किया है कि ग्राम नरगोड़ा के ग्रामीण बिजली पानी सड़क सहित कई मूलभूत समस्याओं से गुजर रहे है लेकिन सरपंच इस ओर ध्यान नही देता। तालाब के हरे भरे वृक्ष को काटकर बेचा गया है वही अपने निजी उपयोग में भी लाने का आरोप लगाया गया है।पंचों के अनुसार पंचायत के तालाब में बिना पंचों के सूचना के मछली मारकर बिक्री कर राशि का गबन कर लिया गया है। स्कूल भवन को तोड़कर मलबा नही हटाने , स्कूल के शासकीय जातीय लकड़ी को अपने निजी उपयोग में लाने सहित कई आरोप लगे है। पंचों के अनुसार नरगोड़ा में लगभग तीन वर्ष तक किसी भी प्रकार की ग्राम सभा की बैठक आहूत नही की गई। पंचों को महत्व न देने , अभद्र व्यवहार किए जाने सहित विभिन्न आरोप लगाकर सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिए है। ज्ञापन सौंपने वालों में नरगोड़ा के 20 पंच ओमप्रकाश सूर्यवंशी अमित कुमार सांडे ईश्वरी खरे त्रिलोकीनाथ खत्री परमेश्वर विश्वकर्मा लक्ष्मी मगर मनीषा भोंसले रामगोपाल उपाध्याय कविता गढ़ेवाल रामशरण गढ़ेवाल सुनीता भारद्वाज संजीत कुमार प्रभातपुरी पंचकुमारी यादव इंदु शिंदे रामरतन बिंझवार भगवती धनुहार जमुनाबाई खरे अर्जुन केवरा रूखमणी गढ़ेवाल सहित ग्रामीण शामिल रहे।
—-: पंचों के साथ कुछ ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन मुझे सौंपा है। मामले को प्रक्रिया में लिया गया है। जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कुछ छ:मासिक रिपोट्स मंगाए जा रहे है। इस विषय पर पंचायत राज अधिनियम के तहत एक्शन लिया जाएगा। :

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *