प्रदीप कुमार दास:-
बसना। आज फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में झेरिया यादव समाज फुलझर राज के 3 परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा से सौजन्य मुलाकात किया और झेरिया यादव समाजिक भवन बनाने के लिए जमीन की मांग पत्र माननीय अपर कलेक्टर महोदय को दिया गया जिसे स्वीकार करते हुए महोदय जी अपनी सहमति के साथ शीघ्र ही जमीन झेरिया यादव समाज के नाम करने के सम्बंधित अधिकारी से चर्चा करने की बात कही,अपर कलेक्टर महोदय जी के आश्वासन से सभी पदाधिकारियों ने उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया। मुख्य रूप से संगठन मंत्री गजानंद यादव, सह सचिव मनोहर यादव, बम्हनी परिक्षेत्र अध्यक्ष जलिधर यादव, सचिव नानदाऊ यादव, देवचरण यादव, जयराम यादव, नकुल यादव, एवं समाजिक बंधू उपस्थित रहे।