बिलासपुर

आदिवासी बैगा जनजाति की* *बेटियों के जीवन में प्रकाश* *लाएगी ** *पायल एक* *नया सवेरा..**

Share this

*आदिवासी बैगा जनजाति की* *बेटियों के जीवन में प्रकाश* *लाएगी ** *पायल एक* *नया सवेरा..**

बिलासपुर की पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा बैगा जनजाति की बेटियों को पढ़ाई का बीड़ा उठाया गया है, आज बिलासपुर में मोहंती इंग्लिश मीडियम स्कूल में पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा वनांचल क्षेत्र में रहने वाली राष्ट्रपति के दत्त पुत्र बेटियों का भविष्य सुधारने उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी ली है.. पायल एक नया सवेरा लंबे समय से जनहित के कार्य और बच्चों की शिक्षा को लेकर शहर में कार्य करता रहा है खासकर वनांचल क्षेत्रों में बैगा जनजाति को लेकर कार्य करता रहा है इससे पहले भी पायल है कि नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा पिछले वर्ष बैगा जनजाति के लोगों को कंबल का वितरण किया गया था और अब बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए पायल एक नया सवेरा की पहल उनके जीवन में एक नया सवेरा लाने की ओर सकारात्मक कदम है.. फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ जानकारी देते हुए बताया कि.. फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंचल सलूजा को बच्चों की शिक्षा की जानकारी प्राप्त हुई थी वनांचल क्षेत्रों से आई हुई बैगा जनजाति की बच्चियों को शहर में रहकर पढ़ाई करने की आर्थिक स्थिति ना होने के बाद पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा इनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई गई और आज स्कूल पहुंचकर काकी कार्रवाई के बाद जिम्मेदारी ली गई है.. *कुरानी* *बैगा, श्वेता बैगा, कृष्णा बैगा,* *राजकुमारी बैगा, सुनीता बैगा* की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा इसके अलावा पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा 3 पढ़ने वाली अंकिता करण और कक्षा 11वीं की अनंता सोनी की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठाई गई है..मोहंती स्कूल की बैगा बच्चियों की स्कूल यूनिफॉर्म एवं स्कूल शूज का इंतजाम भी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है अध्यक्ष पायल लाठ का कहना है बच्चियों को दूसरे बच्चों से अलग नहीं लगना चाहिए इसीलिए वह पूरे स्कूल यूनिफार्म में आए तो उन्हें अच्छा लगेगा। बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ़, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, राजू सलूजा प्राचार्य अंजना लाल विनीत सर स्कूल स्टाफ मौजुद रहें..

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *