रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का रोड मैप तैयार है। मुख्यमंत्री निवास में मंगलवार को छह घंटे चली प्रमुख नेताओं की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया। साथ ही डैमेज कंट्रोल की रणनीति भी बनाई गई।
मंत्रियों के बंगलों में चल रही चुनावी बैठक-सह-भोजन का आयोजन आज मुख्यमंत्री बघेल ने किया था। इस मौक़े पर प्रदेश प्रभारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत सत्ता व संगठन के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में चुनावी सर्वे प्रस्तुत किया गया। इसमें हर क्षेत्र, गाँव-शहर, किसान, नौजवान से लेकर हर मुद्दों पर कांग्रेस की स्थिति को बताया गया है। साथ ही पार्टी की चुनावी संभावनाओं का आकलन भी प्रस्तुत किया गया। चुनाव के दौरान बग़ावत और विपक्षी हमलों से निपटने की रणनीति बनाई गई।
चुनाव के मद्देनज़र अगले तीन महीने सरकार के कार्यक्रम व प्रदर्शन पर विस्तार से मंथन हुआ। निगम-मंडलों में नई नियुक्तियों में नये चेहरों को मौक़ा देने, प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार और चुनावी समितियों के गठन का प्रस्ताव मोटे तौर पर तैयार कर लिया गया है। आलाकमान की मंज़ूरी के बाद पूरी चुनावी रणनीति और सेना मैदान में उतार दी जाएगी।
BREAKING : सीएम हाउस में चली लंबी बैठक खत्म…बनी यह चुनावी रणनीति..!!
