*संस्कार और सभ्य समाज गढ़ने के लिए के नेतृत्व में महिलाएं प्रमुखता से सामने आए- डॉ सुषमा सिंह*
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
कोटा विधानसभा क्षेत्र के पेंड्रा में ज़िला स्तरीय नारी जागरण , कन्या कौशल एवं आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यशाला 23 जुलाई दिन रविवार को गुरूमंत्र पब्लिक अमरपुर पेंड्रा में निदान संस्था की डायरेक्टर एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेशकार्यसमिति सदस्य एवम् GPM ज़िला प्रभारी माननीय डॉ सुषमा सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुषमा सिंह के आगमन से आज खासकर महिलायें एवं क्षेत्रवासी काफी उत्साहित रहे ,उन्होंने नारी जागरण विषय पर अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला एवं संस्कारों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ समाज की रचना एवं नेतृत्व में महिलाओं का स्थान सर्वोपरि है और सदैव रहेगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्यार और स्नेह यूं ही मेरे ऊपर बना रहे मैं आप लोगों के लिए हमेशा सेवा भाव से कार्य करती रही हूं इसके लिए आप सभी का मुझ पर आशीर्वाद बना रहे आप लोगों ने मुझे अतिथि के रुप में बुलाया आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करती हू
इस कार्यक्रम के अवसर पर पेंड्रा गौरेला की 200 से 250 के लगभग महिलाओं की उपस्थिति रही ।गायत्री परिवार, युवा संगठन, डिवाइन ग्रुप दीया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नारी जागरण कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में से मुख्य रूप से कुमारी डॉ प्रियंका नेताम, ओम प्रकाश बलभद्र, सविता गुप्ता (महिला प्रकोष्ठ) गायत्री परिवार, पोसनी सिंह,मुख्य ट्रस्टी गिरिजेश गुप्ता, श्री चित्रणी जयसवाल गोरेला, नगर पंचायत गौरेला उपाध्यक्ष संदीप जयसवाल, जिला समन्वयक गायत्री परिवार हरी प्रसाद पटेल, मथुरा सोनी (ज़िला संयोजक BBBP), जिला समन्वयक हरिप्रसाद पटेल, कवि राजेंद्र पांडे, मुकेश जयसवाल, डॉ प्रवीण राव, गोलवती उइके, रेखा राठौर, अनूपपुर से सरोज राठौर,आरडी बलभद्र,मीना गुप्ता,पवन हलवाई, गायत्री केसरी,सुनीता यादव,रामिन धुर्वे, शकुंतला जयसवाल, मीना गुप्ता एवं बड़ी संख्या में माताएं बहने कार्यकर्ता एवं बच्चे,व समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।