Upcoming SUV : अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, भारत में एसयूवी सेगमेंट में जल्द ही एक, दो नहीं बल्कि पांच वाहन लॉन्च होने को तैयार हैं। कम बजट से लेकर महंगी एसयूवी भी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी को कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा।
होंडा एलिवेट
Upcoming SUV : जापानी कार कंपनी होंडा की ओर से भारत में जल्द ही एलिवेट को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस एसयूवी को जून महीने में पेश किया था। जिसके बाद अब इसे सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी मिड साइज सेगमेंट में आएगी और इसका मुकाबला क्रेटा, सेल्टॉस, ग्रैंड विटारा, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, ताइगुन और कुशाक के साथ होगा।
टाटा पंच सीएनजी
Upcoming SUV : टाटा की ओर से माइक्रो एसयूवी के तौर पर पंच को ऑफर किया जाता है। लेकिन जल्द ही इसके सीएनजी वैरिएंट को भी भारतीय बाजार में लाया जाएगा। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के सीएनजी वैरिएंट को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। इसकी खूबी यह है कि यह सीएनजी के साथ आने के बाद भी बूट स्पेस खत्म नहीं होगा। क्योंकि इस एसयूवी में ड्यूल सीएनजी सिलेंडर को दिया जाएगा।
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस
Upcoming SUV : सिट्रॉएन की ओर से भी अगस्त तक नई एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने कुछ समय पहले सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को पेश किया था। लेकिन अब इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की ओर से आने वाली चौथी पेशकश होगी। इससे पहले सिट्रॉएन की ओर से सी3, सी3 इलेक्ट्रिक, सी5 एयरक्रॉस को ऑफर किया जाता है।
मर्सिडीज जीएलसी
मर्सिडीज की ओर से भी जल्द ही जीएलसी 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस दमदार एसयूवी को नौ अगस्त को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लाया जाएगा। यह अपनी मौजूदा जीएलसी के मुकाबले ज्यादा बड़ी और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी।
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन
Upcoming SUV : मर्सिडीज की तरह ही लग्जरी कार और एसयूवी बनाने वाली कंपनी ऑडी भी नई क्यू8 ई-ट्रॉन को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही कंपनी की ओर से इस एसयूवी की कीमतों की घोषणा की जाएगी। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और इसकी संभावित रेंज 600 किलोमीटर के आस-पास हो सकती है।