Sunday, January 18, 2026
Latest:
बिलासपुर

बिलासपुर में आयोजित बदलाव यात्रा में शामिल हुए प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़*

Share this

बिलासपुर में आयोजित बदलाव यात्रा में शामिल हुए प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़

बिलासपुर |आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेशभर में बीते सोमवार से बदवाल यात्रा निकाली जा रही है। पार्टी ने एक बयान में बताया कि आज, रविवार को प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग बिलासपुर में आयोजित ‘बदलाव यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रह ।

‘बदलाव यात्रा’ को लेकर प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस-बीजेपी ने जनता के साथ लगातार धोखा किया है। बीजेपी ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है। बीजेपी से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए भ्रष्टाचार और बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग ने कहा कि अब हर शहर में, छत्तीसगढ़ के हर छोटी-छोटी बाजार में इस तरह के बदलाव यात्रा निकाली जा रही है। आखिर इस बदलाव यात्रा की जरूरत क्यों है? झाड़ू चलाओ देश बचाओ। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों को छत्तीसगढ़ की जनता ने मौका दिया। लेकिन भाजपा हो चाहे कांग्रेस सत्ता में जो लोग आए, वह तो अमीर हुए लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता वैसे ही घिसती रही और पिसती रही।

गैरी ने कहा, दिल्ली को दिल्ली के लोगों और पंजाब को पंजाब के लोगों ने बदला है। अब अगर छत्तीसगढ़ को बदलना है, तो छत्तीसगढ़ के बदलने की लड़ाई छत्तीसगढ़ के लोगों को लड़ना पड़ेगा। अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए लड़ना पड़ेगा। नौजवानों को अपने रोजगार के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए उसकी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

आम आदमी पार्टी की इस बदलाव यात्रा में प्रदेश एवं जिला के भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे। यह जानकारी इरफान सिद्दीकी डिस्ट्रिक्ट मीडिया इंचार्ज ,आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *