प्रेमलाल पाल धरसीवां / देवों के देव महादेव बाबा बैद्यनाथ धाम जी के दर्शन कर जल अर्पित करने धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कूंरा के शिव भक्तगण आज 23/7/23 रविवार को सुबह रायपुर जंक्शन से दानापुर एक्सप्रेस से बिहार के लिए रवाना हुए, भक्तगण सोमवार को सुल्तानगंज बिहार से कांवड़ में गंगा जल भरकर पैदल बाबाधाम देवघर झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे कांवड़ में गंगा जल भरकर पैदल 3से 4दिनो में देवघर पहुंचेंगे बहां बाबा बैद्यनाथ जी को गंगा जल अर्पित कर बाबा भोले बैधनाथ जी से क्षेत्र व गांव में सुख-शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगेंगे , बाबाधाम जाने वाले भक्तगणों में मुख्य रूप से श्री चन्दु लाल साहू पूर्व जनपद सदस्य धरसीवां, तारकेश्वर वर्मा पूर्व जनपद सदस्य धरसीवां, गोवर्धन वर्मा सरपंच मुर्रा, गोविन्द साहू भाजपा नेता कूंरा, ललित सिन्हा पूर्व पार्षद कूंरा,बालेश्वर साहू पूर्व पार्षद कूंरा,हिरेश साहू पूर्व सरपंच प्रतिनिधि चरौदा,बबला साहू पतांजली सेन्टर चरौदा, टिका राम साहू उप सरपंच गिधवा, विष्णु साहू देवसरा, मनीष साहू कूंरा, बलराम साहू,निरज धम्पोरिया, कमलेश साहू,धनराज पेन्टर, सुदर्शन सिन्हा, जितेन्द्र साहू, भूपेंद्र साहू,पवन साहू,रवि यादव, चाणक्य साहू, रूपेश देवांगन,जय कुमार साहू, कमलेश देवांगन, मनोज यादव, उत्तम पटेल आकाश साहू सहित कूंरा के अन्य भक्तगण बाबा बैद्यनाथ जी के दर्शन करने देवघर के लिए रवाना हुए।
फोटो संलग्न
बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन कर जल अर्पित करने नगर पंचायत कूंरा के शिव भक्तगण आज बिहार के लिए रवाना हुए
