पिथौरा

खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का महत्वपूर्ण मंच ओलंपिक मुकेश*

Share this

*खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का महत्वपूर्ण मंच ओलंपिक मुकेश*

पिथौरा. समीपस्थ ग्राम ठाकुर दिया खुर्द हाई स्कूल के सरस्वती साइकिल वितरण समारोह एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पिथौरा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन देखने को मिल रहा है ,इसमें से एक बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बालिकाओं के स्कूल तक आगमन हेतु हो रहे कठिनाइयों को देखते हुए सरस्वती सायकल योजना एक महत्वपूर्ण और बालिका शिक्षा को एक नया आयाम और शिक्षा को बालिकाओं के प्रति छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है।
इस योजना में सह सम्मान बालिकाओं को साइकिल वितरण हेतु बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना प्रभावी भूमिका निभा रही है। बालिकाओं की शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता और उनकी नियमित उपस्थिति में आशातीत वृद्धि हुई है। शिक्षा से ही बालिका का भविष्य सुरक्षित व उज्ज्वल हो सकता है। समाज के विकास में नारी शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है, निश्चित ही पढ़ी लिखी नारी रौशनी है घर की।आगे श्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजनराजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वावधान में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय एवं छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने व खेल भावना का विकास करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। यह खेल लोगों के लिए न केवल मनोरंजन का जरिया हैं, बल्कि ये शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही हमें ताजगी और स्फूर्ति भी देते हैं। पिट्टुल, गिल्ली-डंडा, खो-खो, कबड्डी जैसे खेल यहां गांव-गांव खेले जाते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ रोज नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निरंतर छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता को बचाए रखने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच पंचराम कुंवर ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता बुद्धेश्वर डडसेना, जनपद सभापति अजय नायक, अरंड सरपंच देव राज शाह ठाकुर, हाई स्कूल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमता प्रसाद ठाकुर, युवा कांग्रेस खल्लारी विधान सभा महासचिव मोती जांगड़े,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष ईश्वर ध्रुव, मंच संचालन पीला सिंह दीवान ने किया इस दौरान हाई स्कूल प्राचार्य अक्षय साहू, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक एचएस नाग सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामवासी और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *