प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

ताम्रध्वज साहू के घर होगी समन्वय समिति की बैठक

Share this

रायपुर।  प्रदेश के कई निगम मंडल पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो गया है इन पदाधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाने अथवा नई नियुक्ति पर फैसला आज रात पार्टी की समन्वय समिति की बैठक में लिया जा सकता है समन्वय समिति की बैठक गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पर हो सकता है बताया गया कि समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी शैलजा के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज विशेष रूप से मौजूद रहेंगे सीएम भूपेश बघेल के अलावा डिप्टी सीएम टी .एस सिंह देव संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू नगरी प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया कवासी लखमा और जयसिंह अग्रवाल समिति के सदस्य के रूप में बैठक में रहेंगे सूत्रों के मुताबिक बैठक में विधानसभा चुनाव के चलते पार्टी संगठन और सरकार से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है बताया गया कि लगभग 2 दर्जन से अधिक निगम मंडलों के पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो गया है इनमें हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन कुलदीप जुनेजा कृषक कल्याण परिषद के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा श्रम निर्माण बोर्ड के चेयरमैन सन्नी अग्रवाल सहित अन्य शामिल है इसका कार्यकाल बढ़ाने अथवा नई नियुक्ति को लेकर फैसला हो सकता है अभी तक सिर्फ महिला आयोग की चेयरमैन किरणमई नायक का कार्यकाल ही बढ़ाया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *