कन्हैया ने कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर लगाई नेम प्लेट
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर-घर पहुंचकर उनके नाम पट्टिका लगाकर नए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । श्री अग्रवाल ने क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों में नाम पट्टिका लगाने के साथ ही क्षेत्र के नागरिकों से भेंट कर उनका हालचाल जाना ,
समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर निराकरण हेतु चर्चा भी की ।
कन्हैया अग्रवाल ने नाम पट्टीका लगाने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शंकर सेन के घर से प्रारंभ किया । भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के पंचमुखी मंदिर, काला मूर्ति ,करण नगर ,महादेव नगर, पार्षद कार्यालय, श्रीराम नगर, शीतला तालाब ,श्रीराम नगर, यादव मोहल्ला इत्यादि क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों तक पहुंच कर नाम पट्टिका लगाई गई ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड अध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शेरके ,शरद गुप्ता ,शंकर सेन ,शंकर यदु ,दिलीप राहंगडाले,लीलाधर वैष्णव, गैंदलाल सिन्हा, राजा खान, राजेश पाठक, आवेश खान, हर्ष सोनी, आलोक सोनी, राज महानंद, अजय बनर्जी, मुकुंद कागडेलवार, नागेंद्र वोरा, रामधनी सोनी ,सुरेश बाफना, मुनेश गौतम ,शैलेश श्रीवास्तव, राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष पीयूष कुमार, रितेश सिंह, सहित काग्रेस कार्यकर्ता और मितान क्लब के साथी शामिल थे ।