– संदर्भ युवकों से भेंट मुलाकात और अमित शाह की मीटिंग
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज राजनीतिक गतिविधि तेज थी एक तरफ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा दफ्तर में 20-25 नेताओं के बीच आगामी चुनाव की रणनीति बनाते रहे और पिछले दौरे में दिये गये दिशा-निर्देश की फिटबैक लेते रहे। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में एक नये कार्यक्रम की शुरूआत कर युवकों के बीच पहुंचे। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित युवकों के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रायपुर संभाग के हर जिले के हजारों युवक आये थे। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था, बाहर तक भीड़ लगी थी। कार्यक्रम में प्रायवेट स्कूल, सरकारी स्कूल, कॉलेज के हजारों बच्चे अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे। हाल कका है तो भरोसा है से गूंज रहा था। युवकों की मांग धराधर पूरा हो रही थी। गरियाबंद, बेमेतरा, धमतरी, कवर्धा, बलौदाबाजार सहित कई जिले से बसों में भरकर आये छात्रों ने अपनी मांगों के अलावा भविष्य में रोजगार की संभावनाओं के रास्ते सरकार के जरिये तलाशने की कोशिश करते रहे। कार्यक्रम सरकारी था परंतु युवक कांग्रेस सहित कांग्रेस के विंग भी सक्रिय रही। कई बड़ी घोषणाएं इस दौरान कर युवाओं के दिल भूपेश बघेल ने जीत लिया। एक तरफ भाजपा बैठक और रणनीति बनाने में व्यस्त है दूसरी तरफ कांग्रेस मैदान में उतरकर युवाओं के वोट लेने के लिए बड़े पैतरे में जुटी थी।
सरकार आने पर छात्रों को बस पास फ्री, अगली नौकरी छत्तीसगढ़ी भाषा में बढ़ाई करने वाले के निकलेगी। राजनीति में अगली वेकंसी छत्तीसगढ़ी भाषा में निकलेगी, स्वास्थ्य केन्द्रों में फिजियोथैरेपी की नियुक्ति होगी, एमबीबीएस की छात्रों की तरह डेंटल के छात्रों को भी 2 वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में मौका मिलेगा। सहित कई बड़ी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिल गया।