कुसमी

युवा कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन, कहा- छत्तीसगढ़ की महिलाओं से मांगे माफी|

Share this

युवा कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन, कहा- छत्तीसगढ़ की महिलाओं से मांगे माफी|

कुसमी(फिरदौस आलम) छत्तीसगढ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कुसमी बस स्टैंड में किया गया ।

इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलरामपुर बृजेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर पर बयान देते हुए हमारी छत्तीसगढ़ की महिलाओं व माताओं के बारे में टिप्पणी की है ये प्रधानमंत्री मोदी का बहुत ही शर्मनाक बयान है, मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री का ध्यान उस ओर नहीं है केवल कांग्रेस शासित राज्यों को टारगेट कर शर्मनाक बयान दिया जा रहा है जिसे युवा कांग्रेस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री अमित शाह को चुनावी राज्यों से फुर्सत मिल पाए तो वह मणिपुर की ओर भी ध्यान दें सकेंगे।

यह शर्मनाक बयान छत्तीसगढ़ के हर एक महिलाओं के लिए शर्मिंदा करने वाला बयान है विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है आने वाले समय में यदि नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की महिलाओं से माफी नहीं मांगते या अपने बयान का स्पष्टीकरण नहीं देते तो युवा कांग्रेस लगातार ऐसे आंदोलन करता रहेगा, वरिष्ठ कांग्रेस के नेता धिरजन उरांव ने कहा कि मणिपुर के महिलाओं के साथ जो शर्मनाक घटना हुई है जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के बैनर तले नरेंद्र मोदी के विरोध में झंडा जुलूस कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए। मामले को लेकर राजीव गांधी पंचायत राज जिलाध्यक्ष खसरू बुनकर ने कहा कि भारत के मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ घटित घटना किसी ने परिकल्पना भी नही की होगी मानवता के लिए यह घटना बेहद शर्मशार करने वाली है जो शब्दो मे ब्यक्त नही की जा सकता है,
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम,पीसीसी सदस्य सोनू अली,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद राम मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, अध्यक्ष मजदूर कांग्रेस मनान खान, बीड़ी यादव,फरीद खान,एल्डरमैन जवाहिर लकड़ा,राजीव गांधी ब्लाक अध्यक्ष ललित निकुंज,विधानसभा उपाध्यक्ष मोद्दसिर इराकी,युवा कांग्रेस से रामेश्वर राम,मिथलेश गुप्ता, प्रतीक सोनवानी, सुशील कुजुर,जगमोहन राम,आकाश भगत, एनएसयूआई जिला महासचिव अंकित मिंज,ब्लाक अध्यक्ष नवनीत भगत,नंदलाल, विश्वनाथ आदि मौजूद रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *