साप्ताहिक योग निशुल्क योग शिविर
का शुभारंभ आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया
बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर कोनी छत्तीसगढ़ एवं अंतर विश्व विद्यालय केंद्र योग विज्ञान बेंगलुरु के संयुक्त तत्वधान में आयोजित साप्ताहिक योग निशुल्क योग शिविर 20 से 27 जुलाई 2023 को अयोजित किया जा रहा है।
इस क्रम में तीसरे दिन 22जुलाई को योग शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने की जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी लोकप्रिय गायिका अनुपमा मिश्रा, एवं विशिष्ट अतिथि पूजा पांडे जी , कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे जी रहे।कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव साहू जी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात सुश्री मोनिका पाठक (योग अनुदेशिका) ने योगाभ्यास करवाया जिसमें सूक्ष्म व्यायाम,कटी चक्रासन, नौकासन, भुजंगासन, योग मुद्रा समेत 16 आसन, प्राणायाम, योग निद्रा व अट्टहास का अभ्यास कराया गया।मुख्य अतिथि अनुपमा जी ने योगाभ्यास से प्रेरित हो कर मोनिका जी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को कम से कम एक व्यक्ति को योग के लिए प्रेरित करना चाहिए एवं अपनी मधुर आवाज से एक मनमोहक समा बांधा जिसमें उन्होंने अच्युतम केशवम, ऐ पान वाला बाबू जैसे गीत की प्रस्तुति की।अंततः माननीय कुलपति महोदय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आशा का कोई विकल्प नहीं वैसे ही आनंद का योग के अलावा कोई विकल्प नहीं है साथ ही दोहे की पंक्तियां पढ़ी – कवन सो काज कठिन जग माही ,जो नहीं होए तात तुम पाही , एवं विशिष्ट अतिथि पूजा पांडे जी ने योग निद्रा के प्रसंग से मिली प्रेरणा को बताते हुए कहा जीवन में आशा की डोर हमेशा थामे रहें आप जीवन की हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं।कार्यक्रम समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉक्टर मनोज सिन्हा जी ने सभी उपस्थित सम्माननीय गणों का का आभार व्यक्त करते हुए कहा की योग हमें अनुशासन सिखाता है और जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। अतिथि व्याख्याता सत्यम तिवारी ,योग विज्ञान विभाग,एनएसएस, नेचुरोपैथी के छात्र छात्रा नीतीश ,प्रिया, माधवी, श्वेता, दुर्गेश ,अंजली सिदार ,इंद्राणी ,राहुल, जागृति, अंजली शर्मा, प्रभंजना, नितिन, स्वास्तिक राधेश्याम ,रोशनी तथा अन्य महाविद्यालय और आधारशिला विद्या मंदिर के छात्रों की सरहना की। इसी क्रम में अतिथियों को कुलपति जी के द्वारा शॉल श्रीफल भेंटकर कार्यक्रम संपन्न किया गया।