रतनपुर

पशुपालन हेतु के सी सी शिविर आयोजित, किसानों ने बड़ी संख्या में शिविर का लाभ उठाया

Share this

पशुपालन हेतु के सी सी शिविर आयोजित, किसानों ने बड़ी संख्या में शिविर का लाभ उठाया

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

ग्राम लखराम में पशु पालन हेतु केसीसी शिविर आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में पशुपालक 200 कृषकों ने भाग लिया जिसमें 175 ने केसीसी आवेदन फार्म भर कर जमा किया, इस शिविर में जिले घर से आए पशु चिकित्सक व पशु विभाग से अधिकारियों ने ग्राम वासियों को बारिश में होने वाले बीमारियों के बारे में वह पशु के रखरखाव एवं पशु टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारियां दी अक्सर पशुओं को बारिश के दिनों में बीमारियां ज्यादा होती है जिसके लिए पशुपालकों को जागरूकता शिविर लगाकर जानकारियां दी गई

इस शिविर में आसपास के 10-15 गांव के पशु पालन करने वाले कृषक पहुंचे थे जिसमें से प्रमुख रूप से ग्राम लखराम, अकलतरी, गढ़वट ,सरवन देवरी ,सिंघरी ,परसदा व आसपास के कृषक बड़ी संख्या में मौजूद रहे वहीं इस केसीसी शिविर कार्यक्रम में आसपास के संस्था के पशु पालन अधिकारीयों की संयुक्त टीम के साथ ज्वाइन डायरेक्टर और कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी जे डी साहब, रतनपुर से डॉक्टर शशि सिंह तथा उनके स्टाफ, बिलासपुर से डॉ अजय अग्रवाल ,डॉक्टर सरकार,लखराम से डीपी डोंगरे ,श्रीमती अनीता सिंह, जीआर मांडवा ,मेघनाथ केवर्त, डॉक्टर पद्मनी साहू, श्रीमती कविता रजक , धनजय पटेल ,सी आर सरल, देवीलाल कौशिक, बनर्जी राज, उपकेंद्र के स्टॉप एवं ग्राम पंचायत लखाराम के सरपंच बबीता वर्मा एवं पंच गण तथा समस्त ग्रामवासी व बड़ी संख्या में पशुपालन करता पहुंचे थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *