सुधीर तिवारी
सिरफिरे आशिक ने प्यार के नाम पर खुद को मारा चाकू, कहा यह मेरे प्यार का सबूत है…..
बिलासपुर| पुलिस को शुक्रवार को जानकारी मिली कि 27 खोली स्थित एक नर्सिंग होम के सामने एक युवक हंगामा मचा रहा है। उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर दिया । इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच तो घायल युवक नर्सिंग होम की नर्स से विवाद कर शोर मचा रहा था। पूछताछ में पता चला कि पुष्पराज नाम का युवक कवर्धा जिले के कुंडा क्षेत्र के कुआंमालगी का रहने वाला है। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। नर्स युवती को भी बुलाया गया था।पुलिस जब युवक को पकड़कर थाने लाई तब वह हंगामा मचाने लगा। उसने कहा कि युवती से पूछताछ की जाए कि उसके साथ प्रेम संबंध था या नहीं। उसके पास इसका प्रूफ भी है। हालांकि, पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की, तब युवक के छेड़छाड़ और परेशान करने की जानकारी दी। पुलिस ने 7 युवक का इलाज कराया, जिसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई।