रमेश कुर्रे सर जी एवं श्री सुरेंद्रभारती सर जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ संपन्न
भटगांव| नरेश चौहान –दिनांक 20-07-2023 दिन- गुरुवार को करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल – भटगाँव मे परम श्रद्धेय प्राचार्य महोदय जी, परम सम्मा. प्र. प्राचार्य, परम सम्मा. श्री एच. डी. महंत सर जी, (चीफ ब्यूरों सारंगढ़ बिलाईगढ़) एवं सभी आदरणीय शिक्षकगण द्वारा और प्यारे बच्चों ने श्री रमेश कुर्रे सर जी एवं श्री सुरेंद्रभारती सर जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर केक खिलाकर एवं बच्चों को चॉकलेट बाटकर एवं बहुत ही हर्षोल्लास के साथ जन्म दिवस मनाये गए एवं उपहार प्रदान किये गए।
प्राचार्य महोदय जी एवं महंत सर जी के द्वारा श्री रमेश कुर्रे सर जी, एवं सुरेंद्र भारती सर जी को उनको उज्ज्वल भविष्य की कामना किये गए।
उपस्थित सभी शिक्षकगण श्री विश्वनाथ चौहान, श्री देवानंद साहू, श्री सुमित कुर्रे, श्री लिलाधर कुर्रे, श्री किशन अनंत, कु. हेमलता पटेल, श्री मति मिनाक्षी साहू, कु भावना देवांगन, श्री चिन्मय मेहर, श्री देवानंद चौहान, कु शांति कैवर्तय ,कु रश्मी देवांगन अपनी कीमती समय देकर शुभकामनाएं दिये गए।