सुधीर तिवारी
सिरगिट्टी बिजली विभाग में अपार समस्याओं एवं बिजली आपूर्ति के कारण, ए.ई.बी.बी. जायस्वाल से इस्तीफा की मांग
बिलासपुर|सिरगिट्टी क्षेत्र के रहवासियों ने आए दिन की बिजली की समस्याओं में कोई सुधार नहीं होने के कारण। मुख्य कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग सिरगिट्टी बिलासपुर (छ.ग.)को ज्ञापन सौंपा है जिसमें की ए ई बी बी जयसवाल से इस्तीफा मांगा गया है ज्ञापन इस प्रकार है की “आपके द्वारा पदस्थ अधिकारी के आने के पस्चात से ही सिरगिट्टी परिक्षेत्र में बिजली कि समस्याओं का अंबार सा आ गया है। महोदय थोड़ी सी हवा चलने व पानी गिरने से सिरगिट्टी परिक्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर बिजली बंद कर दि जाती है। सिरगिट्टी सब स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मचारीयों को आम नागरिको द्वारा मोबाईल एवं व्यक्ति गत सूचना देने के पश्चात भी उक्त समस्याओं का निदान । से 5 घण्टे के बाद ही हो पाता है। विगत दो वर्षों में अनेको बार सिरगिट्टी सब स्टेशन का घेराव यहां कि आम जनता कर चूंकि है। परंतू यहा के अधिकारीओं द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं कि जाती है। जिसके कारण कि आम जनता को बिजली बंद की घोर समस्या से दो चार होना पड़ता है। यहा पदस्थ अधिकारी हमेशा कर्मचारी कि कमी ठेकेदार का काम ना करने का कारण एवं सरकार द्वारा दिये जा रहे सामान कि खराब क्वालिटी का रोना रोते है। अनेको बार निवेदन करने के पश्चात व घोराव करने के बाद भी सिरगिटी परिक्षेत्र कि बिजली कि समस्या कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है। चूंकी महोदय आपके द्वारा यहा पदस्थ किये गये अधिकारी निष्कृय है। एवं अपने कंतव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे है.
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि उक्त अधिकारी को अन्यत स्थानान्त्रीत कर किसी जिम्मेदार अधिकारी कि यहा पदस्थापना 10 दिनों के भितर करें जिससे कि सिरगिट्टी परिक्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान हो सके अ सिरगिट्टी के समस्त नागरिकों द्वारा बन्नाक चौक मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जायेगा जिसकी समस्त जवाब बिजली विभाग कि होगी।” वीडियो