प्रांतीय वॉच

भाजपा नेता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस कर रही मामले की जांच

Share this

राजनांदगांव। जिले के छुरिया ब्लॉक के ग्राम जैतगुंडरा के पूर्व सरपंच व भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष परमानंद रजक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची छुरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनसुरा सुबह परमानंद रजक घर पर था। परिवार के लोग खेती किसानी व अन्य काम से बाहर थे। जिसके बाद परमानंद ने अपने घर के कोठार के पास स्थित पेड़ में रस्सी लगाकर फांसी के फंदे में झूल गया। दोपहर बाद जब घर वाले पहुंचे तो परमानंद को फंदे पर लटका देखा। आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई, फिर ग्रामीणों की मदद से ही परमानंद को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। स्वजनों का बयान लिया जाएगा। तभी कारण सामने आएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *