बिलासपुर

बिलासपुर जीआरपीएफ और एंटी क्राइम टीम ने 4 किलो गांजा और दो आरोपी से दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए

Share this

सुधीर तिवारी

बिलासपुर जीआरपीएफ और एंटी क्राइम टीम ने 4 किलो गांजा और दो आरोपी से दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए

बिलासपुर। बिलासपुर जीआरपी और एंटी क्राइम टीम लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं। इसके चलते ही आज उसने फिर 4 किलो 60 ग्राम अवैध गांजे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों से दो देसी कट्टा और 3 नग जिंदा कारतूस भी जप्त किए गए हैं। जीआरपी एंटी क्राइम यूनिट और चौकी चौराहा द्वारा आज गांजे के साथ जिन दो आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें एक का नाम प्रशांत नंदा पिता राजू नंदा और दूसरे का नाम संतोष क्षत्रिय बताया जा रहा है। दोनों ही बलांगीर उड़ीसा के पास रहने वाले हैं।इनके पास से दो पिठू बैग के भीतर 4 किलो 60 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। इन दोनों के खिलाफ धारा NDPS ACT एवम 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।इस कार्यवाही में जीआरपी चौकी चरोदा प्रभारी , महेंद्र प्रसाद आरक्षक, मन्नू प्रजापति, लक्षण गाइन, जीआरपी एंटी क्राइम टीम तथा प्रकाश सोनी ,और भगवानदास पुरेना और आरक्षक विष्णु सुमन योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *