विधानसभा निर्वाचन 2023
मतदाता जागरूकता हेतु जिले में स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
अम्बिकापुर(संभागीय ब्यूरो चीफ आफताब आलम)विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले में मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान जारी है, जिसके अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में आज जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं हेतु आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण में स्वीप टीम के द्वारा युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया, इस अवसर पर कौशल विकास के सहायक संचालक एवं प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज के द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाया गया।
इसी क्रम में जनपद पंचायत उदयपुर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता की गतिविधियों से भी अवगत कराया गया तथा सुगम एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए प्रेरित किया गया । स्वीप प्लान कमेटी के सदस्यों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील करते हुए मतदान शपथ भी दिलाया गया। इसके साथ न्यू वोटर्स को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने जन शिक्षण संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत गत दिवस मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया।