आप महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर
बिलासपुर ।आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि वर्मा का आगमन बिलासपुर हुआ। उनके बिलासपुर आगमन पर बिलासपुर जिला महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती आसना जयसवाल के द्वारा एक बैठक का आयोजन शुभम विहार, बिलासपुर में किया गया। इस बैठक में बिलासपुर जिला के सभी छः विधानसभा की प्रदेश/जिला स्तरीय महिला पदाधिकारियों के साथ–साथ काफी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष(महिला विंग), श्रीमती चंद्रमणि वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वे पूरे प्रदेश का दौरा कर रही हैं और वे जहां भी जा रही है, महिलाओं का एक ही मत है कि इस बार छत्तीसगढ़ से कांग्रेस और भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ फेंकना है और आम आदमी पार्टी को एक मौका देना है।
चंद्रमणि वर्मा ने महिला विंग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा करें साथ ही संगठन विस्तार के गुर सिखाए साथ ही 23 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली बदलाव यात्रा में अधिक से अधिक महिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अपने साथियों के साथ उपस्थित रहकर इस बदलाव यात्रा को सफल बनाने का आग्रह कियाl
वहीं बिलासपुर महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती आसना जयसवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जिले की सभी महिलाएं संगठित होकर “एक मौका केजरीवाल को” नारा बुलंद करते हुए हमें इस बार सभी छः विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी को जिताना है।
बैठक में महिला विंग की प्रदेश सहसचिव अनुभा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लीलावती लहरे, ब्लॉक अध्यक्ष रेखा भंडारी, मंजू पांडे, अनुसुइया सिंदरामे, सीमा सूर्यवंशी, रबीता जयसवाल के अलावा भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इरफान सिद्दीकी
आम आदमी पार्टी बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा दी गईं।