उज्जैन की घटना घोर निंदनीय-महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप
बिलासपुर/ यु मुरली राव -उज्जैन में महाकाल जी की सवारी पर थूकने जैसा घिनौनी घटना सामने आई है जिसका समूचे देश में विरोध हो रहा है ऐसे में शहर के महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने कड़े स्वर में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी महाकाल सेना इस घटिया कृत्य की कड़ी निंदा करतें हैं, साथ ही ऐसा कुकर्म करने वाले युवकों को कड़ी से कड़ी सज़ा की माँग करते है सनातनी अपने सम्मान से समझौता फिर भी कर सकता है लेकिन धर्म से बिलकुल नहीं दूसरे धर्म को मानने वाले सभी अनुयायियों से अपील करते हैं कि अपने तालीम में सर्व धर्म समभाव का पाठ अवश्य सम्मिलित करें सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सभी धर्मों में होना चाहिए तभी हम भारत को विश्व गुरु बना पाएंगे और भारत ही नहीं विश्व के नेता हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना साकार होगा।