रतनपुर

लखराम में किसान खाद की कमी से जूझ रहे, किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं*

Share this

वासित अली

*लखराम में किसान खाद की कमी से जूझ रहे, किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं*
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर, लखराम सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैंक मे किसान खाद की कमी से जूझ रहा है अपने खेती-बाड़ी छोड़कर 8 से 10 घंटे तक किसान खाद के लिए आस लगाए बैठे रहते हैं लेकिन प्रबंधक द्वारा स्टाक की कमी बताई जा रही है किसानों के खेत में धान रोपाई का काम चालू हो गया है लेकिन खाद नहीं मिलने के कारण किसान चिंतित है प्रबंधक द्वारा ज्यादा मात्रा में खाद मंगा कर समय से पहले खाद का वितरण करना चाहिए ताकि खेती के समय किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके लेकिन ज्यादा स्टाक नहीं होने व खाद की कमी होने के कारण किसानों को परेशानी उठाना पड़ रहा है अब पूरे क्षेत्र में किसानों का खेती का काम जोरों पर चल रहा है

वही किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को खेती के लिए दिए जा रहे हैं पैसों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है किसी का पैसा अभी तक जमा नहीं हुआ है 4 माह होने वाले है राशि जमा नहीं हुआ है लगभग 700 किसानों ने केसीसी के लिए फॉर्म जमा किया है अभी तक 4 माह में 200 व्यक्तियों का केसीसी जमा हुआ है 500 किसान का अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया गया

*प्रबंधक दिनेश कैवरत* का कहना है कि सभी किसान एक साथ आने की वजह से खाद वितरण नहीं हो पा रहा है जैसे गाड़ियां आती है वैसे ही वितरण किया जा रहा है अभी लगभग 500 किसानों का केसीसी नहीं हुआ है इस पर गोल मोल जवाब देते हुए बस हो रहा है हो रहा है बताया जाता रहा है

आज 4 माह हो गए लेकिन किसानों का रोपाई, दवाई व खेती के काम के लिए पैसों की आवश्यकता है लेकिन राशि नहीं होने के कारण किसानों को भुगतना पड़ रहा है किसानी का काम पिछड़ रहा है जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है वही प्रबंधक भी अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिसके वजह से किसानों को खेती किसानी के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *