*सरकड़ा में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन*
पिथौरा/स्वप्निल तिवारी-ग्राम पंचायत सरकडा में राजीव मितान क्लब के सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख रुप से जलेबी दौड़ रस्सी और खो खो कबड्डी लंबी दौड़ ऊंचे कूदखेल का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख रुप से ग्राम पंचायत सरकड़ा सरपंच श्रीमती रेशमी ठाकुर उप सरपंच और पंच उपस्थित थे और युवा क्लब के सदस्य स्कूल विद्यार्थी और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे युवा मितान क्लब के अध्यक्ष पुष्पराज डडसेना उपाध्यक्ष जयंत सिन्हा सचिव नरेश निषाद और समस्त राजीव युवा मितान के सदस्य उपस्थित रहे और जिसमें सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए कापी पुस्तक पेन का वितरण किया गया।