अंबागढ़ चौकी

खुज्जी विधानसभा में क्या उदय राम साहू कर सकते हैं विधायक की दावेदारी

Share this

प्रशांत शर्मा

खुज्जी विधानसभा में क्या उदय राम साहू कर सकते हैं विधायक की दावेदारी

विगत 32 वर्षों से पार्टी को दे रहे हैं सेवा
क्या लगातार पार्टी के ऐसे जुझारू कार्यकर्ता को मिल सकता है मौका

अंबागढ़ चौकी इस नए चुनावी वर्ष में चुनावी समय सारणी के आगाज के साथ सभी दल के दावेदार भी अपनी दावेदारी साबित करने में जुटे हुए हैं वही अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के कौडुटोला के वरिष्ठ एवं वर्तमान मंडी बांदा बाजार के उपाध्यक्ष उदय राम साहू एवं पार्टी में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नजर आ रहे हैं विगत 32 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के जुझारू एवं कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में उदय राम साहू लगातार क्षेत्र में कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं उनके कार्य कुशलता पार्टी के प्रति जुझारू पन एवं जन सेवा भाव को देखते हुए क्या पार्टी इस बार उदय राम साहू को मौका दे सकती है वही उदय राम साहू ने वरिष्ठ नेताओं तक अपनी बात पहुंचाई है वहीं क्षेत्र में उदय राम साहू का नाम सामने आने से जनमानस में उत्साह का माहौल है क्योंकि उदय राम साहू किसान वर्ग के एवं सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं वर्तमान में बुधराम साहू उपाध्यक्ष मंडी बांदा बाजार के पद पर हैं वहीं पार्टी के समस्त कार्य अपनी शिरकत रखते हैं तथा एक अच्छे जन नेता के रूप में उनके कार्यों को सराहा जाता है उदाराम साहू से चर्चा करने पर हमें पता चला कि वे मजदूर संगठन में सचिव के पद पर थे उसके बाद उन्होंने साहू समाज में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई,आदिवासी खदान मजदूर संगठन के अध्यक्ष पद पर भी उन्होंने लगभग 10 वर्षों तक कार्य किया। नेहरू युवा केंद्र के ग्रामीण सचिव रहे मानव अधिकार ब्लॉक कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने कार्य किया,संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव रहे शाला विकास समिति कौडुटोला के सदस्य रहे तहसील साहू संघ अंबागढ़ चौकी ब्लॉक इकाई के सचिव के रूप में उन्होंने सामाजिक सेवा प्रदान की,वहीं वन सुरक्षा समिति कौडुटोला के सदस्य छत्तीसगढ़ संग्राम परिषद ब्लॉक इकाई अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने भूमिका निभाई ग्राम कोलूटोला में शीतला मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवा प्रदान की तथा मोंगरा बराज केनाल निर्माण समिति के ब्लॉक संयोजक भी रहे।ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ,छत्तीसगढ़ श्रमिक संघ ग्रामीण इकाई कौडुटोला के संरक्षक रहे तथा आदिम जाति सहकारी सेवा समिति मर्यादित चौकी के सदस्य के रूप में उन्होंने कार्य किया सामाजिक सेवा संस्थान के जिला सचिव मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कार्य में भी उन्होंने अपनी सेवा प्रदान की है। अब देखना यह है कि आगे चलकर क्या वे अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर पाते हैं हालांकि साहू बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण साहू समाज की दावेदारी ज्यादातर मानी जाती हैं।अब आगे चलकर ही पता चलेगा कि सभी राजनीतिक पार्टियां किस समीकरण को ले करके खुद जी विधानसभा में चुनावी उम्मीदवार का निर्धारण करती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *