प्रशांत शर्मा अम्बागढ़ चौकी
*खुज्जी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कौडूटोला में ब्लाक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम आयोजित हुई*
मानपुर।अंबागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम कौडू टोला में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र की विधायक छन्नी चंदू साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद अध्यक्षकुमारी बाई जुरेशिया उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी,जनपद सदस्य शेशवरी धुर्वे,खोमेंद्री गावरे,अरुण गोआर्य,सरपंच श्रीमति परमिला नेताम,कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष उदेराम साहू,कांग्रेस प्रवक्ता जगन साहू ग्राम पटेल मानिक राम मारगाये जी एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।
विधायक ने संबोधित करते हुए कहा जब से छग में कांग्रेस की सरकार आई है।तब से सरकार किसानो गरीबो के हित में कार्य कर पुरानी छत्तीसगढिया परंपरा को जीवित रखने का काम किया।
आज किसानों की पहली त्यौहार पर हरेली तिहार पर गाय व बैल को आटा की लोंदी खिला कर पूजा अर्चना की गई तथा पौधारोपण भी किया गया।

