प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

Chhattisgarh IT Raid : राइस मिलर्स जिला अध्यक्ष के ठिकाने पर आईटी छापा…

Share this

बिलासपुर— केन्द्रीय टीम् का कहर बिलासपुर में दूसरे दिन भी जारी है। केन्द्रीय टीम ने बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन बलबीर सलूजा के ठिकाने पर सूरज उगने से पहले निवास और मिल में एक साथ धावा बोला है। जानकारी देते चलें कि केन्द्रीय टीम एक दिन पहले ही बिलासपुर में रूकी थी।

खबर लिखे जानेन तक आईटी की टीम बलबीर सलूजा के यहां व्यापक स्तर पर बन्द कमरे में दस्तावेजों को खंगाल रही है। और पूछताछ को अंजाम दे रही है।

केन्द्रीय टीम अल सुबह बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकाने पर धावा बोला है।

जांच टीम से मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सलूजा पर जीएसटी टैक्स चोरी की शिकायत है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *