रायपुर। आयकर विभाग मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी समेत कई राइस मिलर्स पर छापेमारी कर रहा है। यह कार्रवाई धान की कस्टम मिलिंग के भुगतान में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद की गई है। शिकायत राइस मिलर्स ने ही प्रधानमंत्री को की थी।
आयकर विभाग की टीमें कल शाम से मार्कफेड दफ़्तर व MD सोनी के निवास पर छापेमारी कर रही है। वहीं बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रौशन चंद्राकर कुरुद, पारस चोपड़ा महासमुंद, धमतरी में अजय बरडिया, आशीष लुंकड़, दुर्ग में कैलाश रुंगटा समेत कई मिलर्स के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है। एसोसिएशन ने शिकायत की थी कि भुगतान में 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से रिश्वत की माँग की जा रही है। प्रदेश में 105 लाख मेट्रिक टन धान का संग्रहण हुआ था। लिहाज़ा दो अरब रुपये से ज़्यादा की उगाही की गई है। इन्हीं शिकायतों पर आयकर विभाग सक्रिय हुआ है।
सही व सटीक खबरों के लिए बने रहिऐ “दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच” डॉट कॉम पर…!!