प्रांतीय वॉच

शर्मसार हुई मानवता…विधानसभा रोड पर युवाओं ने किया निर्वस्त्र प्रदर्शन, फर्जी जाति प्रमाण पत्र का विरोध करने का मामला

Share this

छत्तीसगढ़ में एसटी एससी वर्ग के युवाओं ने पूरी तरह से निर्वस्त्र होकर विधानसभा घेराव करने की कोशिश की है. आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने निर्वस्त्र होकर मांगों को दोहराते हुए प्रदर्शन किय.

विधानसभा रोड में कपड़े उतारकर विधानसभा की ओर दौड़ते हुए युवा नजर आए जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल उन्हें गिरफत में लिया. सभी युवा फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में विधासनभा घेराव कर रहे थे. इन युवकोें की रणनीति को पुलिस भी नही समझ सकी. पहले से छुपकर बैठे युवाओं ने खुद के कपड़े उतारे और अचानक दौड़ लगा दी. उनके हाथों में नारों की तख्तियां थी तथा चिल्लाकर अपनी मांगों को सामने रख रहे थे. नंग्न होकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के सामने से एक मंत्री का काफिला भी गुजरा. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई.

उन्होंने सरकार विरोधी और मुख्यमंत्री विरोधी नारे भी लगाए. फिल्हाल युवाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. आज ही विधानसभा सत्र शुरू हुआ है इसलिए मामला गरमाने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ के लिए शर्मनाक है : डॉ. अनिल द्विवेदी

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अनिल द्विवेदी ने इस प्रदर्शन को शर्मनाक बताते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने और अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन करने का अधिकार सभी को है लेकिन यह शंाति और मर्यादा के साथ होना चाहिए. पहले भी प्रदर्शन और आंदोलन हुए हैं तथा सरकार से मांगें मनवाई गई हैं लेकिन इन युवाओं ने सार्वजनिक नग्न होकर प्रदर्शन कर छत्तीसगढ को शर्मसार किया है. भाजपा हो या कांग्र्रेस, किसी को भी ऐसे आंदोलन को समर्थन नही देना चाहिए अन्यथा भविष्य में इस तरह के प्रदर्शनों की संख्या बढ़ती जाएगी.  सरकार को इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए. विधिसम्मत कार्यवाही करना चाहिए.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *