बिलासपुर

डीएवी शिक्षण संस्था के तत्वावधान में त्रिदिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित

Share this

डीएवी शिक्षण संस्था के तत्वावधान में त्रिदिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित

— सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरी खुर्द एवं तखतपुर सहित नगर में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ डीएवी संस्थान के प्रमुख उप क्षेत्रीय अधिकारी व प्रशिक्षण समन्वयक प्रमुख व प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको प्रशांत कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम को रूचिकर बनाने व गाइड करने में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी प्रमीत जैन, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी के एन मिश्रा जोन जे, व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती राज रेखा शुक्ला ई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शानदार आयोजन किया गया था।
इस कार्यशाला में डी ए वी सी ए ई द्वारा चयनित विभिन्न डी ए वी विद्यालयों के अलग-अलग विषयों के मुख्य प्रशिक्षण प्रशिक्षक उपस्थित रहे उन्होंने पूरी तन्मयता एवं कुशलता के साथ सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया एवं शिक्षकों में नई ऊर्जा भरने का भरपूर प्रयास किया।
कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के 27 डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के प्राचार्य भी विषय विशेषज्ञ व समन्यवक के रूप उपस्थित रहें। सभी प्राचार्यों के गरिमामई उपस्थिति ने इस आयोजन को चार चाँद लगा दिए।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कुल 9 जिलों बिलासपुर, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर चाम्पा, एवं बलौदाबाजार के 27 विद्यालयों से लगभग 200 शिक्षकों ने कार्यशाला में आकर शिक्षण संबंधित विभिन्न कौशलों की जानकारी ली। एवं नई शिक्षा नीति 2020 की समग्र जानकारी भी प्राप्त की। प्रतिभागियों ने अपने शिक्षण कार्य के द्वारा विद्यार्थियों के चौमुखी विकास के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं पर बहुत ही बारीकी से और विस्तृत रूप से शिक्षा प्राप्त की। यह कार्यशाला अवश्य ही आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगी, एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्ध होगी। आने वाले समय में हम हमारे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करने एवं उन्हें सफलता के उच्चतम शिखर तक ले जाने का सफल प्रयास करेंगे। बच्चों को एक सफल तथा आदर्श व्यक्ति बनाने का जो बीड़ा उठाया गया है। और उस पर यह पुनीत संस्था एक अग्रणी भूमिका में नजर आएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *