रतनपुर

छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ मनाया गया हरेली का पर्व

Share this

छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ मनाया गया हरेली का पर्व

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर में भी नगर पालिका परिषद के बैनर तले हाई स्कूल मैदान में मनाया गया प्रदेश का पहला त्योहार हरेली, छत्तीसगढ़ शासन के मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ी खेल परंपरा एवं सभ्यता को संजोए रखने के लिए हरेली पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ सभी जगह मनाया गया, सुबह से ही किसान अपनी खेती के औजारों की पूजा कर छत्तीसगढ़ी व्यंजन चिला और फरा के साथ पूजा अर्चना कर हरेली पर्व मनाया

छत्तीसगढ़ी ओलंपिक प्रतियोगिता का भी आज से शुभारंभ, 17 जुलाई से लेकर 27 सितंबर 2023 तक चलने वाले पारंपरिक एवं देसी खेलों के महाकुंभ की शुरुआत आज पूरे छत्तीसगढ़ में प्रारंभ हुई है इसी कड़ी में आज शहीद नूतन सोनी हाई स्कूल मैदान रतनपुर मे हरेली पर्व पर कार्यक्रम आयोजित रहा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव एवं नगर पालिका परिषद के पार्षद गण, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिकों के गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ
हरेली पर्व के अवसर पर यहां कई आयोजन किए गए। छत्तीसगढ़ी खेल परंपरा का आयोजन किया गया। सबसे पहले कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की गई। सभी को प्रसाद बांटा गया। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राजकीय गीत गाए गए। इसके बाद छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल की शुरूआत की गई।

कार्यक्रम के दौरान अतिथि लोग गेड़ी में चढ़कर अपने बचपने को याद किया एवं पारंपरिक खेलों का भरपूर आनंद लिया
नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे एवं उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने भी सभी को हरेली पर्व की बधाई दी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *