जशपुर। छत्तीसगढ़ में आये दिन हादसे की खबर सुनने को मिल रही है, रोजाना तेज रफ्तार की वजह से सड़के खून से लाल होती नजर आ रही है, वहीं एक और तजा मामला जशपुर जिले से सामने आया है, यहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना तुमला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक फरसाबहार के कोल्हेनझरिया शासकीय अस्पताल में पदस्थ था, जो स्कूटी में सवार होकर अपने घर की ओर तपकरा जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे खून से लतपथ युवक की लाश देखकर राहगीरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले में आगे की जाँच में जुट गई है।