*कार मे पहुंचे चोर, ट्रेलर से डीजल चोरी कर रहे चोरों को गांव के युवाओं ने दौड़ाया, नंबर प्लेट बदलकर कर रहे थे चोरी*
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर -थाना क्षेत्र के साथ साथ कटघोरा से लेकर बिलासपुर के बीच तक आए दिन डीजल चोर और गाड़ी में रखे सामानों की चोरी करने वाले सक्रिय हैं आज कार में सवार डीजल चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने दौड़ाया जिस पर चोरों ने कार को छोड़कर भाग गए ग्रामीणों ने कार को पुलिस के हवाले किया जिस पर रतनपुर पुलिस कार्यवाही में जुटी गई है
विदित हो कि ड्राइवर की सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से कार में सवार अज्ञात लोगो को ग्रामीणों ने दौड़ाया भागते हुए चोर कार को खैरखुंडी गांव में घुसा दिया जहा कार खेत में फंस गई और चोर भाग निकले
रतनपुर थाना क्षेत्र के फोर लेन से लगे ग्राम खैरखुंडी में बीती रात सड़क किनारे खड़े ट्रको से कार नंबर CG 16 CP 8249 में सवार होकर चार लोग पहुंचे जो सड़क किनारे खड़े गाड़ियों से डीजल निकालने का प्रयास कर रहे थे। तभी ट्रक के ड्राइवरों को इसकी भनक लग गई, जिन्होंने बगल गांव खैरखुंडी में अपने परिचित को जानकारी दी। जिसके बाद गांव से लग भाग दो दर्जन युवकों ने हाथ में डंडा लेकर पहुंचे ,जहा युवाओं ने देखा खड़ी ट्रक, गाड़ी से डीजल चोरी कर रहे थे ,ग्रामीणों को देख चोरी कर रहे चोर भागने लगे जिसे गांव के युवाओं ने चोरों को दौड़ाया अज्ञात चोरों ने गांव के रास्ते में ही अपनी कार घुसा दिया और गांव के आगे का रास्ता नहीं मिलने पर गाड़ी को गांव के बाहर ही खेत के पास छोड़कर मौके से भाग निकले।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार की तलाशी ली जिसमे से 14 नग बड़ा डिब्बा और वाहनों से डीजल टैंक को तोड़ने वाला औजार भी मिला। वही कार सवार अज्ञात चोर अपने कार के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर नंबर को भी बदल दिए थे जो गाड़ी के अंदर मिले कागजात से पता चला। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतनपुर थाने में दी मौके पर पहुंची पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।