सुरेश सिंह बैस
न्याय की मांग कर रहे लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के विरुद्ध सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी
सर्व हिंदू समाज की आक्रोश रैली निकली
बिलासपुर। गत 2 जुलाई को भीड़ द्वारा तोरवा थाने का घेराव और बाद में भीड़ के खिलाफ पुलिस द्वारा अलग-अलग धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करने के मामले में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात की। तोरवा थाना क्षेत्र के पटेल मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय युवती, अन्नपूर्णा विहार निवासी रेलकर्मी आफताब हुसैन के साथ कहीं चली गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि आफताब हुसैन, उसकी बहन अफशा हुसैन और मां नाजिया हुसैन द्वारा युवती का ब्रेनवाश किया गया है। दोनों अलग- अलग धर्म के हैं और इसे लव जिहाद बताते हुए आफताब और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने भीड़ ने दबाव बनाया।, लेकिन तोरवा पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। जिससे भीड़ भड़क गई और पीड़ित युवती के पिता के साथ अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग तोरवा थाने पहुंचकर अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान भीड़ ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की और कुछ दस्तावेज फाड़ दिए।
इधर रात तक पुलिस युवक युवती को खोज निकाली और बताया गया कि युवती बालिग है। और अपनी मर्जी से आफताब के साथ जाने की बात कह रही है। लेकिन इसके कुछ दिन बाद तोरवा थाने में पहुंची भीड़ के खिलाफ पुलिस ने 147, 148, 186 341 और धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की बात कही गई।
इधर इस मामले में सर्व हिंदू समाज ने सोमवार को बैठक कर आक्रोश रैली निकालकर सामूहिक गिरफ्तारी देने का फैसला लिया और गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर जन आक्रोश रैली निकाली गई । सर्व हिंदू समाज ने बताया कि पीड़ित युवती भी इस बैठक में शामिल हुई थी। और उसने स्वयं बताया कि आफताब और उसके परिजनों ने उसका ब्रेनवाश किया था। युवती के और भी गंभीर आरोप लगाने की बात कही जा रही है। युवती और उसके पिता ने इन खबरों को भी निराधार बताया कि युवती अपनी मर्जी से आफताब के साथ चली गई है। आज निकाली गई सर्व हिंदू सभा की जन आक्रोश रैली में अलग-अलग संगठनों के साथ नागरिकों की भीड़ लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से एसपी कार्यालय पहुंची, जहां विरोध दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी दी गई।
वहीं इसी मुद्दे पर सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर सौरव कुमार से मुलाकात की। और उन्हें मामले से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने मध्यस्थता कर इस मामले में शीघ्र कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है। वहीं रैली के लिए सर्व हिंदू समाज ने व्यापारिक संगठनों को भी समर्थन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।। गत मंगलवार बुधवार को समूह के लोगों ने अलग-अलग व्यापारिक संगठनों से मुलाकात कर जन आक्रोश रैली के लिए समर्थन मांगा था जिस पर व्यापारी और व्यापारी संघ न इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने का भरोसा दिलाया था।