ग्राम रोजगार सहायको ने अपनी लंबित मांगों को लेकर रैली एवं धरना प्रदर्शन करने हेतु सौंपा ज्ञापन।
कुसमी(फिरदौस आलम) जनपद पंचायत कुसमी के समस्त रोजगार सहायको ने छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के आवाहन पर एक दिवसीय वादा निभाओ रैली एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए अनुवीभागिय अधिकारी राजस्व कुसमी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी के साथ थाना प्रभारी कुसमी को सूचना देते हुए समस्त रोजगार सहायक हड़ताल पर चले गए है।
रोजगार सहायक के हड़ताल पर चले जाने से शासन की तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं पर इसका असर देखने को मिल रहा है |