फिरदौस आलम।
एसडीओपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में लापता नाबालिक लड़की और अपचारी बालक को पकड़ने में सफलता हासिल हुई ।
कुसमी/ थाना कुसमी क्षेत्र के अंतर्गत गांव की एक महिला ने रिपोर्ट की थी की, इसकी नाबालिक बेटी लापता हो गई है, जो काफी खोज बीन करने के बाद भी नहीं मिली तो थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कर उक्त लापता नाबालिक लड़की की पता साजी की जा रही थी, जो जॉच के दौरान क्लू मिला कि उसके पड़ोसी गांव का नाबालिक लड़का उक्त लड़की को भगाकर ले गया है।
पुलिस पार्टी के द्वारा उक्त लड़के लड़की कि पतासाजी दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, हरियाणा रोहतक, इत्यादि जगह पर जाकर किया गया था परन्तु आरोपी लड़के के द्वारा लड़की को हर जगह से भगाकर ले जाया जाता था, उक्त घटना कम से दुःखी होकर लापता नाबालिक की मां ने पांच दिवस पूर्व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ० लालउमेद सिंह को अपनी तकलीफ बतायी जिस पर एस.पी. डॉ0 लालउमेद सिंह ने टेक्निकल इन पुट प्राप्त कर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को शेयर कर उक्त लापता लड़की को एक सप्ताह के भीतर बरामद करने का निर्देश दिया था।
निर्देश के पालन में एसडीओपी रितेश चौधरी ने थाना कुसमी के उप निरीक्षक कोमल तिग्गा, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, ओम प्रकाश पैकरा आर. संजय तिर्की, महिला आरक्षक सरिता, शबनम के साथ कई सम्भावित ठिकाने पर दबिस दिये जो तकनीकि साक्ष्य के आधार पर अम्बिकापुर के ग्राम सकालो से उक्त लापता लड़की को उसे भगाकर ले जाने वाले के साथ पकड़ा गया, विवेचना पर यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि नाबालिक लड़का उक्त नाबालिक लड़की से स्कूल के समय से ही प्यार करता था, और उसे शादी करूंगा कहकर उसे भगाकर दिल्ली गुरुग्राम, गाजियाबाद, हरियाणा रोहतक ले गया था, परिवार वालो को पता न चले इसलिए वह उन लोगों से कन्टेक्ट नही रखता था, और न ही किसी भी प्रकार का फोन करता था, परन्तु अपने एक रिस्तेदार से बात करने के कारण तकनीकि साक्ष्य के आधार पर एक साल के बाद उक्त लापता नाबालिक लड़की और अपचारी बालक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। नाबालिक लड़की ने बताया कि अपचारी बालक उसे शादी का झांसा देकर कई बार अवैध संबंध बनाते हुए उसे डरा धमका कर रखा था परन्तु अब उसकी चंगुल से मुक्त होने पर अपनी द्वारा की गई गलती से पछतावा हो रहा है। नाबालिक लड़की के मां ने एक साल के बाद अपनी लड़की के मिलने पर सन्तोष जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ० लालउमेद सिंह, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी सहित थाना कुसमी पुलिस के प्रति अभार व्यक्त किया है। उक्त लापता लडकी को दस्तयाब करने में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना कुसमी के उप निरीक्षक कोमल तिग्गा प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पैकरा, दीपक बड़ा, आर. संजय तिर्की, महिला आरक्षक सरिता, शबनम का विशेष योगदान रहा। लापता लड़की को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण कर उसे डरा धमका कर रखने के आरोप में आपचारी बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है थाना में पदस्थ plv इरशाद आलम का सक्रिय सहयोग रहा |