सूरजपुर

ओड़गी मुख्यालय में हुआ भव्य शाला प्रवेश उत्सव ।

Share this

आफताब आलम

ओड़गी मुख्यालय में हुआ भव्य शाला प्रवेश उत्सव ।

0 कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे तभी देश का भला होगा पारसनाथ राजवाड़े

सूरजपुर। ओड़गी विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय ओड़गी के मंगल भवन मे भव्य व गरिमामयी मे आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े , अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष शिव बालक राम यादव वरिष्ठ अतिथि मनिहारी लाल पैकरा अनीता चेरवा, गौरी सिंह सरपंच ,के उपस्थिति में कार्यक्रम चालू हुआ इस मौके पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह शाला प्रवेश उत्सव त्योहार के रूप में मना रहे हैं उसी प्रकार पूरे सत्र स्कूलों में अच्छा वातावरण होना चाहिए उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यापन में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसके लिए बेहतर कार्य करें। शिवबालक यादव, ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ बौद्धिक विकास का ज्ञान देना भी जरूरी है, बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए समाज एवं माता-पिता का नाम रोशन करें जिससे देश का नाम रोशन हो सके इस मौके , विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि शाला प्रवेश उत्सव सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का मेहनत है जिस प्रकार से इस कार्यक्रम को सफल बनाएं हैं इसी प्रकार से बच्चों को भी पढ़ाने में अपना अमूल्य समय देकर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं एवं सही समय पर स्कूल आकर स्कूलों का नाम रोशन करें , इस मौके पर उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, शशिभाल सिंह, अवधेश गुर्जर , राम गुलाब सिंह धर्म पटेल लोवकेश गुर्जर ,सर्वेश चौबे, चंद्रभान राजवाड़े ,भुवनेश्वर राजवाड़े, राजू यादव, दानी पाण्डेय, हेमेंद्र गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, एनएसयूआई के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पिंटू गुर्जर, संजय राजवाड़े ,उमेश राजवाड़े , कमलेश यादव, विभव गुर्जर, शिक्षक मोहम्मद महमूद, कुंजलाल यादव, ऋषि पाण्डेय, राकेश गुर्जर, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विकास खंड शिक्षा अधिकारी ओड़गी के द्वारा किया गया इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे शिक्षक ,शिक्षिका ,एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *