प्रशांत शर्मा
*मोहला पुलिस की अवैध शराब में बड़ी कार्रवाई*
*अंबागढ़ चौकी में चखना सेंटर बंद ढाबों में खुलेआम पिलाई जा रही है शराब*
*आनंद से संगवारी के साथ शराबियों को दिए जा रहे हैं मजे*
*छोटे छोटे चखना सेंटरों पर कार्यवाही कर के आबकारी विभाग कर रही खाना पूर्ति*
*बड़े ढाबों में किस सफेदपोश का डर*
मोहला,मानपुर /अंबागढ़ चौकी -मोहला पुलिस की अवैध शराब कोचियों पर बड़ी कार्यवाही आरोपी को मोटर सायकल से अवैध शराब परिवहन करते नाकाबंदी कर रंगे हाथ पकड़ा गया।वही आरोपी के कब्जे से 24 पौवा देशी प्लेन, 08 पौवा सीजी व्हीस्की प्रीमियम अंग्रेजी शराब एवं मो0सा0 प्लसर क० -सीजी 08 एआर 0468 जिसकी कीमत 52880/- रूपया आंका गया आरोपी से जब्त किया गया।
नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुरें के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते पंकज सोनी पिता स्व० लक्ष्मीकांत सोनी उम्र 34 साल वार्ड नं0 11 मोहला थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अं०चौकी को ग्राम मजियापार शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास मेन रोड में नाकाबंदी कर एक बोरी के अंदर 24 पौवा देशी प्लेन. 08 पौवा सीजी व्हीस्की प्रीमियम अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी पंकज सोनी के पेश करने पर उक्त शराब एवं मोटर सायकल को आरोपी के कब्जे से जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई वही आबकारी विभाग चखना सेंटरों को बंद करा कर ढाबों में खुलेआम शराब पिलाया जा रहे संचालकों पर इसी प्रकार से कोई कार्यवाही करते हुए नजर नहीं आ रही है। क्या आबकारी विभाग छोटे छोटे चखना सेंटरों पर कार्यवाही करके अपनी खानापूर्ति कर रही है।या ढाबों में किसी सफेदपोशो का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते खुलेआम बड़े आनंद से शराब पिलाने वाली पर नहीं की जा रही है कोई कार्यवाही।